बालोद ब्रेकिंग | रिपोर्ट – जगन्नाथ साहू।
बालोद ज़िले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के देवरी द गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतिका की पहचान 28 वर्षीय तामेश्वरी साहू के रूप में हुई है, जो बीते 14 दिन पहले ही अपने मायके आई थी।
परिजनों के अनुसार, तामेश्वरी की शादी महज चार माह पहले ही हुई थी। बुधवार की सुबह उसका शव घर में फांसी पर लटका मिला। हालांकि मामले ने तब और तूल पकड़ लिया, जब मृतिका की आंख के पास चोट और खून के निशान पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मामला आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या भी हो सकता है।
संदेहास्पद स्थिति में मौत, पुलिस जांच में जुटी
मृतिका के परिजनों और ग्रामीणों ने घटना को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। मृतका के शरीर पर मौजूद चोट के निशान कई तरह की आशंकाओं को जन्म दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अर्जुन्दा थाना प्रभारी के अनुसार, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि तामेश्वरी की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई साजिश है।” मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।
ग्रामीणों में आक्रोश, सच्चाई सामने लाने की मांग
घटना के बाद देवरी द गांव में शोक की लहर है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिला। सभी ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Live Cricket Info