Monday, 23 December, 2024

24 को जिलास्तरीय रैली एवं प्रदर्शन में शामिल होगे टीचर्स एसोसिएशन चारामा के शिक्षक

चारामा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन चारामा की बैठक कर्मचारी भवन में जिला अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला और ब्लाक अध्यक्ष बोधन साहू के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई जिसमें 24अक्टूबर को जिला स्तरीय रैली कांकेर में सामूहिक अवकाश लेकर एल बी संवर्ग के प्रमुख मांग मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान देने,पूर्व सेवा को गणना करते हुए पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए जबकि भारत सरकार द्वारा 2सितंबर 2008को जारी आदेश समान 35वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20वर्ष में पूर्ण पेंशन करने तथा उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पात्र सभी एल बी संवर्ग के शिक्षकों को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान का विभागीय आदेश करने की मांग शामिल है जायज मांगों को लेकर जिला स्तरीय रैली,धरना प्रदर्शन में सामूहिक अवकाश लेकर शामिल होने की अपील छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन चारामा ने की है बैठक में जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला,जिला पदाधिकारी पुरुषोत्तम सोनवंशी,राजेंद्र खुडश्याम, मनीष तिवारी,ब्लाक संयोजक पुरुषोत्तम मेश्राम,अध्यक्ष बोधन साहू ,उपाध्यक्ष चिंतामणी यादव,पवन जैन,कोषाध्यक्ष नीलू रजक,सचिव धर्मेन्द्र साहू,महामंत्री हरि सौंदर्य,प्रवक्ता मिथलेश कर शर्मा,अमित सक्सेना , बसंत लांजेवार,इंद्राणी कटेंद्र,उमेश्वरी अवस्थी, किरण पटेल थे l

इन्हें भी पढ़े :  CG - Breaking बीच सड़क पर मिली 40 वर्षीय व्यक्ति की लहूलुहान लाश, हत्या की आशंका

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …