Monday, 23 December, 2024

शादी का झाँसा देकर आरोपी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, चारामा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपी युवक

कांकेर 22 नवंबर 2024। चारामा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की प्रार्थी ने चारामा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 17 नवंबर को नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। परिजनों से पूछताछ करने पर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर ले गया होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मामला नाबालिग बालिका से संबधित होने से मामले की गंभीरता के देखते हुए थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में नाबालिग अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश के दौरान लगाये गये मुखबिर से अपहृत बालिका ग्राम लटियारा बेलर थाना सिहावा जिला धमतरी में होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम रवाना होकर अपहृता का पता साजी कर अपहृत बालिका को आरोपी महेश मरकाम पिता शीतलराम मरकाम उम्र 19 साल निवासी लाटियारा बेलर थाना सिहावा जिला धमतरी के घर से गिरफ्तार किया गया।

अपहृता से पूछताछ करने पर बतायी कि वर्ष 2023 में नरहरपुर में मौसी मौसा के घर रहकर पढाई कर रही थी वही परिचय हुआ है। तुमको पसंद करता हॅु शादी करूंगा बोल कर 17 नवंबर को फोन कर बुलाया तो अपने घर से करीबन 3 बजे लिफट लेकर मुखमार्ग पहुँची। आरोपी महेश मरकाम वहां से अपने साथ लाटियारा बेलर लेकर गया। आरोपी द्वारा नाबालिग है जानते हुए भी शादी का झाँसा देकर मना करने पर भी दुष्कर्म किया। मामले में अपहृता के कथन पर से अपराध धारा 64,64(2)(ड), 65(1) बीएनएस 4,6 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित होना पाये जाने से प्रकरण में धारा 64,64(2)(ड), 65 (1) बीएनएस 4,6 पाक्सो एक्ट जोडा गया है।

इन्हें भी पढ़े :  धान खरीदी केंद्रों में कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर, किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

विवेचना के दौरान महेश मरकाम पिता शीतलराम मरकाम उम्र 19 साल निवासी लाटियारा बेलर थाना सिहावा जिला धमतरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर महेश मरकाम द्वारा अपराध धारा का घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …