ग्राम भोथा में भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। इस शुभ अवसर पर भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मनोज मंडावी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की महिमा का गुणगान किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सावित्री मंडावी ने ग्रामीण विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने भोथा में सीसी सड़क निर्माण, मैनखेड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन और मिनी हाईमास्क लाइट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच राजेश्वरी नेताम, पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य नरेंद्र यादव, तथा अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधायक ने अपने संबोधन में ग्रामवासियों को एकजुट होकर समाज सेवा के कार्यों में जुटने की प्रेरणा दी और भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस आयोजन का आनंद लिया और अपने गांव के विकास कार्यों के प्रति विधायक का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन ने ग्रामवासियों में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया, जिससे वे भविष्य में अपने क्षेत्र के विकास के प्रति अधिक सजग और सक्रिय रहेंगे।