कांकेर 20 जुलाई 2025। चारामा थाना क्षेत्र के गिरहोला नदी में रविवार दोपहर करीब 3 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ नजर आया। नदी किनारे मौजूद लोगों की नजर जब शव पर पड़ी, तो देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना तुरंत चारामा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में शव की पहचान बुधारू यादव उम्र 35 वर्ष निवासी चारामा के रूप में हुई है।
चारामा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, हालांकि पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट कारणों का खुलासा हो पाएगा।

गिरहोला नदी में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी; पुलिस जांच में जुटी
Was this article helpful?
YesNo