कांकेर 20 अक्टूबर 2025:: जिले के ग्राम हाराडुला से दीपावली के दिन एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां वर्षों पहले धर्मांतरित हुए दंपत्ति हीरालाल रजक और फिरांति बाई रजक ने पुनः हिंदू धर्म में वापसी की है।
जानकारी के अनुसार, यह परिवार कुछ साल पहले इलाज के नाम पर दूसरे धर्म में चला गया था। लेकिन धर्मांतरण के बाद भी उन्हें कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने बताया कि वे अपने मूल धर्म की परंपराओं और रीति-रिवाजों से दूर नहीं रह पाए, जिसके चलते उन्होंने फिर से हिंदू धर्म में लौटने का निर्णय लिया।
गांव के लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया। ग्रामीणों ने मंदिर में दंपत्ति के पैर धुलवाकर उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया और पूजा-अर्चना के साथ हिंदू धर्म में पुनः प्रवेश कराया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी गांव के दो अन्य परिवार ने धर्मांतरण छोड़कर घर वापसी की थी। गौरतलब है कि हाल के महीनों में कांकेर जिले से धर्मांतरण और घर वापसी से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं।

दीपावली पर धर्मांतरित परिवार ने की हिंदू धर्म में वापसी, मंदिर में पूजा अर्चना कर ग्रामीणों ने किया स्वागत
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।