बीजापुर 21 जुलाई 2025। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंतर्गत माओवादियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम देते हुए दो निर्दोष ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना 20 और 21 जुलाई की दरमियानी रात को हुई है, जिसमें छुटवाई और बड़ा तर्रेम गांव के दो ग्रामीणों – कवासी जोगा और मंगलू कुरसम – की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई।
माओवादियों द्वारा की गई इस वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि दोनों ग्रामीणों को माओवादियों ने किसी अज्ञात कारण से निशाना बनाया और बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
सूचना मिलते ही बीजापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं आसपास के गांवों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बन सके।
Live Cricket Info