बालोद जिले के डौंडीलोहरा थाना क्षेत्र के कोटेरा गांव से सटे खरखरा जलाशय के पास जंगल में एक महीने से लापता बुजुर्ग की लाश फंदे से लटकी हुई मिली है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय परस राम, निवासी अहिराबरन नवागांव थाना सुरेगांव के रूप में हुई है।
डौंडीलोहरा थाना प्रभारी वीणा यादव ने जानकारी दी कि शव की पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद मौत के कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी।
दिवाली के दिन से थे लापता
बताया जा रहा है कि परस राम दिवाली के दिन से बिना किसी को बताए घर से गायब हो गए थे। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। अब, उनकी लाश जंगल में फंदे से लटकी मिली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
डौंडीलोहरा पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की गहनता से जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।