धमतरी 18 मई 2025। 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान में पोषित आतंकियों के द्वारा निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों को धर्म पूछकर उनकी पत्नी और बच्चों की आंखों के सामने गोली मारकर नृशंस हत्या की गई। इस घटना ने देश को हिला कर रख दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा बीच में छोड़कर भारत में हुए इस कायरतापूर्ण हमले से निपटने की योजना बनाने में जुट गए। उन्होंने देश की सेना के साथ कई बैठकें की। सर्वदलीय बैठक बुलाकर राजनीतिज्ञों से मशविरा किया। विश्व के प्रमुख देशों से बातचीत की। पूरे योजनाबद्ध तरीके से उन्होंने सेना तथा सुरक्षा सलाहकारों के साथ इस घटना से निपटने के लिए ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की। चूंकि आतंकियों ने देश की माताओं बहनों का सिंदूर उजाड़कर मोदी को सीधे चुनौती दी थी इसलिए मोदी जी ने इस ऑपरेशन का नाम उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रखा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले वॉटर स्ट्राइक करते हुए सिंधु जल समझौता रद्द किया।
6 और 7 मई की रात्रि देश की सेना ने पाकिस्तान के 9 अलग अलग हिस्सों में एयर स्ट्राइक कर उनके सभी प्रमुख आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही से बौखलाए पाकिस्तान की सेना ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए जिसे भारत की अभेद्य रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह विफल किया। भारत के द्वारा जवाब में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और एयर बेस को निशाना बनाया गया तथा उनकी वायु रक्षा प्रणाली को भी ध्वस्त किया गया। ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता से देश का हर नागरिक अपनी सेना और सरकार पर गर्व महसूस कर रहा है। यही कारण है रविवार को सर्व भारतीय समाज के तत्वाधान में भव्य तिरंगा यात्रा धमतरी में निकाली गई। लोगों ने बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया। महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रही। अनेक महिलाओं ने लाल साड़ी पहन कर ऑपरेशन सिंदूर को सेना के शौर्य का प्रतीक बताते हुए तीनों सेनाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
जिले भर से हजारों की संख्या में नागरिकों ने इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। नगर के प्रथम नागरिक महापौर रामू रोहरा ने ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता पर बधाई दी और नगर के प्रायः सभी समाज के प्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, एन सी सी, स्काउट गाइड के युवक, विभिन्न सामाजिक, व्यावसायिक संगठनों, डॉक्टर, वकील, सीए इत्यादि के अतिरिक्त बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी तथा मीडिया के साथियों का जिन्होंने इस यात्रा में अपनी सहभागिता दी उनके प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के संयोजक कविंद्र जैन ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा में स्वस्फूर्त लोगों का जुड़ाव यह दिखाता है देश की सेना ने न सिर्फ सामरिक अपितु कूटनीतिक दृष्टि से भी पाकिस्तान को विश्व में अलग थलग कर देश के सामान्य नागरिक का दिल जीत लिया है। आम लोगों में देश की सेना और सरकार के लिए सम्मान और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने यात्रा में शामिल सभी जिलेवासियों का तथा इस गरिमामयी आयोजन में जिनका प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग रहा उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। यात्रा में शामिल लोगों में प्रमुख रूप से शंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, श्रीमती रंजना साहू, प्रकाश बैस, दीपक लखोटिया, डॉ हीरा महावर, निर्मल बरडिया, शशि पवार, निरंजन सिन्हा, अर्चना चौबे, हरजिंदर छाबड़ा, अजय जैन, चेतन हिंदुजा, राजेश गोलछा, महेश जसूजा, नवीन सांखला, नरेंद्र रोहरा, सरला जैन, विजय मोटवानी, सरला जैन, बीथीका विश्वास, मेघराज ठाकुर, ऋतुराज पवार, महेंद्र खंडेलवाल, रोहिताश मिश्रा, कौशल्या देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित हुए।

CG – ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के शौर्य के सम्मान में निकली भव्य तिरंगा यात्रा,सर्व भारतीय समाज के आव्हान पर जुटे जिलेवासी…
Was this article helpful?
YesNo