धमतरी 18 मई 2025। यूं तो उदंती, सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल वन्य प्राणियों से गुलजार है, यहां के जंगलों से तेंदुआ, भालू, हिरण, चीतल सहित विलुप्त प्रजाति के जंगली जानवरों की चहलकदमी करते हुए और पक्षियों की तस्वीरें आती रहती है,लेकिन इस बार उदंती सीतानदी अभ्यारण से टाईगर के पग चिन्ह मिलने की बेहद सुखद ख़बर सामने आई है,जिसके के बाद से से वन विभाग अलर्ट हो गई है,जैसे ही टाईगर के पैरों के निशान मिलने की सूचना वन विभाग को मिली वैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पग चिन्हों के प्लास्टर मोड लिया है।
जानकारी के मुताबिक टाईगर के पग चिन्ह मिलने का पूरा मामला उदंती, सीतानदी टाईगर रिजर्व के अरसीकन्हार रेंज का है,जहां ग्रामीणों ने जंगल में बाघ के पग चिन्हों को देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद उदंती सीतानदी के डिप्टी डायरेक्टर वरुण जैन सहित टीम मौके पर पहुंचे और टाइगर के पग चिन्हों का माप लेकर पग चिन्ह के प्लास्टर मोड लिए, गौरतलब है कि बीते दिनों उसी क्षेत्र में मासूलखोई के जंगल में खेत के पास झोपड़ी में सो रहे ग्रामीण पर तेंदुआ ने हमला कर दिया था,जिसके बाद रेस्क्यू वाहन में ले जाते वक्त तेंदूए की मौत हो गई थी, वन विभाग के मुताबिक़ जिसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान और दांत गड़ने के निशान भी मिले थे,लिहाजा आशंका है कि टाईगर के हमले और आपसी द्वंद के चलते तेंदूए की मौत हुई होगी।
इस पूरे मामले में सीतानदी, उदंती टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक ने वरुण जैन ने अरसीकन्हार रेंज में बाघ के पग चिन्ह मिलने की बस्तर एक्सप्रेस से पुष्टि की है,उन्होंने बताया कि करीब बीस दिन पूर्व कुल्हाड़ी घाट क्षेत्र में टाईगर के पग चिन्ह मिला था और अरसीकन्हार रेंज में जिससे टीम मौके पर पहुंचकर पग चिन्ह प्लास्टर मोड़ माप लिया है,वहीं क्षेत्र के जंगल में भालूओं द्वारा भागने के पैरों के निशान मिले है,जिससे आशंका है कि हो सकता है भालू बाघ को देखकर भागे होंगे,बताया कि एआई कैमरा लगाया जाएगा जिससे उसके लोकेशन का पता चल सके साथ लोगों को अलर्ट रहने के साथ किसी भी ग्रामीणों के मवेशी की शिकर या गायब होने पर सूचना देने की बात लोगों से कहा गया जिससे टाईगर के लोकेशन का पता चल सके।

CG – उदंती,सीतानदी अभ्यारण से आई बेहद सुखद खबर,20 दिनों में दो बार मिले बाघ के पग चिन्ह,वन विभाग की टीम मौके पर,उपनिदेशक ने बताया कि…
Was this article helpful?
YesNo