CG कांकेर :– चारामा ब्लॉक कबड्डी संघ के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी निर्णायक परीक्षा 2024-25 का आयोजन 1 दिसंबर, दिन रविवार, शासकीय माध्यमिक शाला माहुद (चारामा) में किया जाएगा। यह परीक्षा तीन चरणों – लिखित, प्रैक्टिकल, और वायवा (साक्षात्कार) में पूरी कराई जाएगी।परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ZgXxB8kb_WsNnWbOwvV5vC1NBW8gptg9oo-5h9UtCfgHbA/viewform?usp=sf_link
के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है यह आवेदन ऑफलाइन रूप में भी कर सकते हैं जिसके लियर आवेदन फॉर्म को भरकर चारामा ब्लॉक कबड्डी संघ के सचिव के पास जमा करना होगा संपर्क सूत्र 6263555607,6268896510
पात्रता और नियम
शैक्षणिक योग्यता: 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।आयु सीमा: 18 वर्ष या उससे अधिक।स्थान: केवल चारामा ब्लॉक के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अपना आधार कार्ड, टी-शर्ट, लोअर, और व्यक्तिगत व्हिसिल (सीटी) साथ लानी होगी।परीक्षा शुल्क ₹200/- आवेदन भरने की अन्तिम तिथि: 30 नवम्बर और परीक्षा की तिथि: 1 दिसंबर (रविवार) को शासकीय माध्यमिक शाला माहुद में होगा ।
ब्लॉक स्तर की इस परीक्षा में सफल होने पर ही अभ्यर्थी जिला, राज्य, और राष्ट्रीय स्तर की निर्णायक परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे।
चारामा ब्लॉक कबड्डी संघ की ओर से आयोजित इस महत्वपूर्ण परीक्षा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।