Sunday, 22 December, 2024

छत्तीसगढ़ के वायरल कामेडी स्टार धनेश साहू के करियर का पहला छत्तीसगढ़ी गीत 15 दिसम्बर को एम एस म्यूसिक पर होगी रिलीज।


रायपुर 3 दिसंबर 2024।
छत्तीसगढ़ के वायरल कॉमेडी स्टार धनेश साहू जो कि आज कोई परिचय के मोहताज नहीं हैं क्योंकि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इनके रील को भरपूर प्यार मिल रहा है, धनेश साहू जी का पहला छत्तीसगढ़ी गीत छतीसगढ़ के प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस एम एस म्यूसिक में लांच होगा इस गीत के निर्माता मानेश सिन्हा, सेमेश सिन्हा ने बताया कि धनेश साहू जी के साथ आकांक्षा बंजारे एवं सेवक राम यादव,बरसती दीवान जी ने काम किया है इस गीत में कोरियोग्राफर की भूमिका प्रसिद्ध कोरियोग्राफर चन्दन दिप जी ने निभाई है एवं फिल्मांकन प्रसिद्ध कैमरा मैन भूमित साहू जी ने किया है,इस गीत को गाया है सुप्रसिद्ध गायक पंडित विवेक शर्मा एवं सुप्रसिद्ध गायिका अनुपमा मिश्रा जी ने तथा इस को लिखा है हिट गीतों की झड़ी लगाने वाले श्री अशोक तिवारी जी ने । 15 दिसम्बर को ये गीत एम एस म्यूसिक पर आप सबको देखने मिलेगा इसके पहले भी एम एस म्यूसिक द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक संस्कृति को दर्शाते हुए बस्तरिहा गाना एवं सेवा जोहार जैसे गीतों का निर्माण कर चुका है।

इन्हें भी पढ़े :  तहसील स्तरीय भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती एवं सम्मान समारोह: मानेश सिन्हा भाई सेमेश सिन्हा का किया गया सम्मानित

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *