धमतरी 22 अक्टूबर 2024। सुहागिन महिलाएं अपने पति के दीर्घायु के लिए हर वर्ष करवा चौथ का व्रत रखती हैं, जानकर बताते हैं कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है, इस बार बीस अक्टूबर यानी बीते रविवार को महिलाओं ने यह व्रत रखा, इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने पति के लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं।
वहीं धमतरी जिले के नगरी में जंगल पारा की सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा, इस दौरान महिलाओं ने दिन भर निर्जला उपवास रखा, वहीं शाम को श्रृंगार कर पूजा अर्चना कर सभी महिलाओं ने साथ बैठकर करवा माता की कहानी सुना और फिर महिलाओं ने एक दूसरे कुमकुम लगाकर लगाकर श्रृंगार भी दिए।
इस दौरान बिंन्दु सिन्हा,छनिता साहू,चेलेश्वरी साहू विनीता कोठारी, चंचल शर्मा,नम्रता नाग, रानी निषाद,रानी साहू,अंजली जैन, मंजू साहू, सीमा जैन,राधिका यादव, प्रिया यादव,तुलसी साहू सगुन साहू ,उर्मिला सिन्हा ,उषा तिवारी,मिक्की गुप्ता, अर्चना कौशल,डिगेश्वरी साहू सहित अन्य महिलाएं भी काफी संख्या में मौजूद रहीं।