चारामा 15 मार्च 2025। नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण में नगर पंचायत चारामा के नव-निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 15 मार्च को संपन्न हुआ। समारोह में क्षेत्रीय सांसद भोजराज नाग के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की घोषणा की गई थी, लेकिन उनके स्थान पर अंतागढ़ विधायक एवं पूर्व सांसद विक्रम देव उसेंडी ने प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सावित्री मनोज मंडावी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। हालांकि, समारोह के आयोजन में कई खामियां देखने को मिलीं, जिससे कार्यक्रम अव्यवस्था और असुविधाओं के बीच संपन्न हुआ। आमतौर पर शपथ ग्रहण समारोह में जो उत्साह और उल्लास देखने को मिलता है, वह इस आयोजन में नदारद रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को बधाई देते हुए नगर के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने और नगर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थाओं में कई खामियां देखने को मिलीं, जिससे उपस्थित आम जनता और स्थानीय मीडिया को असुविधा हुई। इस अव्यवस्था को लेकर नगरवासियों में नाराजगी भी देखी गई। नगर पंचायत चारामा के इस शपथ ग्रहण समारोह से जहां जनता को नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से विकास की उम्मीदें हैं, वहीं प्रारंभिक आयोजन की अव्यवस्थाओं ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि नव-निर्वाचित प्रतिनिधि नगर की विकास यात्रा को किस दिशा में ले जाते हैं।
नगर पंचायत चारामा में अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
Was this article helpful?
YesNo