गौरेला पेंड्रा :- गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एकमात्र साप्ताहिक बकरी बाजार में दिखी अव्यवस्था,चारों तरफ फैली गंदगी का अंबार और अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों में दिखी नाराजगी। हजारों की संख्या में यहाँ बकरी खरीदी बिक्री करने पहुंच रहे व्यापारियों और लोगों को होती है परेशानियां। लाखों रुपए में बकरी बाजार का ठेका होने के बावजूद भी नहीं सुधर पाई व्यवस्था,ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच,सचिव पर देखरेख और मरम्मत नहीं करने का लगाए जा रहे हैं आरोप।
दरअसल जनपद पंचायत पेंड्रा के ग्राम पंचायत कुड़कई दुबटिया में लगभग 60 लाख रूपये की सालाना लागत राशि से बकरी बाजार ठेके में संचालित किया जा रहा है। बाजार से इतना इनकम के बाद भी यहां साफ सफाई और अव्यवस्थाओं की अनदेखी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत की जिम्मेदार सरपंच सचिव को कई बार अवगत कराने के बाद भी यहां की व्यवस्था नहीं सुधार पाई है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बकरी खरीदी बिक्री का एकमात्र सबसे बड़ा बाजार यहां लगता है जहां छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्य व आसपास के व्यापारी लोग हजारों से अधिक की संख्या में यहां खरीदी बिक्री करने पहुंचते हैं जिससे यहां के स्थानीय बेरोजगार लोगों को रोजगार और बकरी व्यापारियों को अच्छा रेट मिलता है। लेकिन यहां सुविधा की अगर बात करेंगे तो सिर्फ चारों तरफ गंदगी और अव्यवस्था फैला हुआ है, बाजार शेड में टीन की चादर खराब हो चुके हैं जिससे शेड के अंदर बरसात के समय बारिश की पानी टपकती हैं। चारों तरफ गंदगी फैली रहती है जिसको साफ सफाई तक नहीं किया जाता है। वहीं शौचालय में ताला बंद रहता है और कुछ शौचालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है गंदगी फैली रहती है।केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत बनाए गए यह शौचालय देखरेख और साफ सफाई के अभाव में लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और लाखों रुपए की लागत से बनाई गई यह शौचालय बंद पड़ा हुआ है। यह बकरी बाजार ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने के कारण यहां की मरम्मत और बिजली पानी,शौचालय सहित अन्य देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों की उदासीन रवैया के चलते यहां पहुंच रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द यहां बिजली पानी शौचालय और शेड मरम्मत कार्य कराये जाने सहित लोगों को अच्छी सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई है

जिले में एकमात्र साप्ताहिक बकरी बाजार में दिखी अव्यवस्था,चारों तरफ फैली गंदगी का अंबार और अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों में दिखी नाराजगी।
Was this article helpful?
YesNo