Monday, 23 December, 2024

नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया स्थगित, 19 दिसंबर को होगी आरक्षण प्रक्रिया

कांकेर 17 दिसंबर 2024। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर होने वाली वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के अनुसार, कांकेर नगर पालिका सहित जिले की चार नगर पंचायतों के वार्डों का आरक्षण निर्धारित किया गया था, लेकिन इसे प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया। अब यह प्रक्रिया 19 दिसंबर को पूरी की जाएगी।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नई तारीख पर वार्ड आरक्षण प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा। आरक्षण प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने संबंधित निकायों और आमजन से इस बदलाव के मद्देनजर सहयोग की अपील की है।

 

इन्हें भी पढ़े :  हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक, करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसा

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *