कांकेर 17 दिसंबर 2024। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर होने वाली वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है।
जानकारी के अनुसार, कांकेर नगर पालिका सहित जिले की चार नगर पंचायतों के वार्डों का आरक्षण निर्धारित किया गया था, लेकिन इसे प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया। अब यह प्रक्रिया 19 दिसंबर को पूरी की जाएगी।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नई तारीख पर वार्ड आरक्षण प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा। आरक्षण प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने संबंधित निकायों और आमजन से इस बदलाव के मद्देनजर सहयोग की अपील की है।