दुर्गुकोंदल 7 अक्टूबर 2025 :- ब्लॉक में स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल भवनों की मरम्मत में गड़बड़ी को लेकर स्थानीय युवाओं ने मंगलवार को अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। युवाओं का आरोप है कि योजना के नाम पर खुलेआम भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की गई है, लेकिन प्रशासन अब तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।
प्रदर्शनकारी युवाओं ने बताया कि उन्होंने पहले भी एक दिवसीय धरना दिया था और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय का घेराव कर जांच की मांग की थी। इसके बावजूद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने आक्रोश जताते हुए अर्द्धनग्न होकर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
युवाओं का कहना है कि कई स्कूलों में मरम्मत कार्य केवल कागजों में हुआ है। कुछ भवनों में सिर्फ मामूली रंगरोगन और मरम्मत दिखाकर लाखों रुपये के बिल पास किए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्यों में न तो गुणवत्ता रखी गई और न ही वास्तविक जरूरतों का ध्यान दिया गया।
वहीं, इस पूरे मामले पर शिवसेना ने भी कड़ा रुख अपनाया है। संगठन ने बयान जारी करते हुए कहा कि स्कूल जतन योजना में न केवल दुर्गुकोंदल ब्लॉक, बल्कि पूरे कांकेर जिले और छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार हुआ है।
प्रदर्शन कारियो ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय भारतीय जनता पार्टी ने इसी मुद्दे पर राज्यभर में आंदोलन किया था, लेकिन अब जबकि प्रदेश और देश दोनों में भाजपा की सरकार है, तब भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार को तत्काल सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों की जांच कर उनकी अवैध संपत्ति जब्त कर राजसात करनी चाहिए।
इस मामले ने शिक्षा विभाग और प्रशासनिक व्यवस्था दोनों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ऐसी योजनाओं में पारदर्शिता की उम्मीद नहीं की जा सकती।

भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का अर्द्धनग्न प्रदर्शन, चेतावनी—कार्यवाही नहीं हुई तो पूरा नग्न होकर करेंगे आंदोलन
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।