कांकेर 10 नवंबर 2024। छग. के कांकेर से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि निर्दयी बेटे ने टांगी से हमला कर पिता की हत्या कर दी, मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र को अरेस्ट न्यायिक रिमांड में भेज दिया है, हत्या का पूरा मामला कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है,जहां बीते 7 नवंबर यानी गुरूवार को प्रार्थिया जगमोतिन पति स्व. राजकुमार मरकाम उम्र 40 वर्ष निवासी भनसुली नयापारा ने नरहरपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी कि बीते सात नवंबर यानी गुरूवार की शाम को वह अपने घर में थी।
जानकारी के मुताबिक उसी दौरान शाम करीब 6 बजे उनके पति राजकुमार मरकाम घर पहुंचा और खाना मांगने लगा तभी पत्नी बोली अभी खाना नहीं बना है, इस बात से गुस्साए पति राजकुमार अपने पत्नी से गाली गलौज करने लगा इस दौरान उसकी नेहा भी घर में थी, और छोटा बेटा महेश गांव में ही धान मिंजाई करने गया था, जिसे फोन कर नेहा ने पूरे बात की जानकारी दी, तभी महेश घर पहुंचा और अपने पिता जी को क्यों गाली दे रहे हो कहकर आक्रोशित होकर जान से मारने की नीयत से पास में रखे टंगिया से बांया हाथ, पीठ एवं सीने में हमला कर दिया जिससे राजकुमार मरकाम के पीठ में चोट लगा खून निकला और बांये हाथ के कोहनी के पास सूजन आ गया, और सीने में अंदरूनी चोट आया।
बताया जा रहा है कि वहीं अगले सुबह दिनांक आठ नवम्बर यानी शुक्रवार की सुबह करीबन 8 :00 बजे राजकुमार की मृत्यु उसकेे छोटा बेटा महेश कुमार मरकाम द्वारा टंगिया से मारपीट कर हत्या करने से हुआ है, इधर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर से थाना नरहरपुर में आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलेसेला के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर आरोपी के तलाश में जुट गए, तभी आरोपी आरोपी महेश कुमार पिता राजकुमार मकराम उम्र 20 वर्ष निवासी भनसुली नयापारा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किया गया तथा आरोपी ने अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि अपने पिता राजकुमार मरकाम को घर में रखे टंगिया से मारपीट कर चोट पहुंचाकर हत्या किया हूं, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टंगिया को बरामद कर जप्त कर लिया है,वहीं प्रकरण मे आरोपी महेष कुमार मरकाम को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरहरपुर निरीक्षक सुरेश राठौर, एसआई पवन पुनित तिर्की, एएसआई लोमश मुनि बैरागी, हेड कांस्टेबल संवलू राम नेताम, आरक्षक राजकुमार मरकाम, टिकेश्वर नेताम, रोहित गोटी का योगदान रहा।