गरियाबंद जिले की धर्मनगरी राजिम में अब हर दिन की शुरुआत राष्ट्रगान से की जा रही है। यह पहल नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 15 अगस्त से शुरू की थी। तब से लगातार नगर के लोग पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में सुबह 7:50 बजे इकट्ठा होकर राष्ट्रगान गा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं, व्यापारी, युवा, बुजुर्ग सहित हर वर्ग के लोग शामिल होते हैं। नगर पंचायत की इस पहल की सराहना अब न सिर्फ नगरवासियों बल्कि जिलेभर में की जा रही है। नगरपंचायत अध्यक्षता महेश यादव ने बताया कि हमने यह परंपरा 15 अगस्त से शुरू की है। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना हमेशा बनी रहे। आज यह देखकर खुशी होती है कि बड़ी संख्या में लोग आकर राष्ट्रगान में शामिल हो रहे हैं।
वही स्थानीय निवासी शरद पारकर ने बताया कि सुबह राष्ट्रगान गाने से सभी के दिलों में देश भक्ति रहेगी घरों में तो सभी देवी देवताओं की पूजा करते है तो मन में शांति होती है वैसे ही यहां आकर राष्ट्र गान गाने से एक अलग ही अनुभूति होती है । यह पहल पूरे नगर के लिए गर्व की बात है। राष्ट्रगान गाने से एकता और भाईचारे की भावना और मजबूत होती है। हम सभी को इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
