कांकेर /चारामा :- थाना चारामा क्षेत्र के ग्राम मायना के मंडलीपारा में दर्दनाक घटना सामने आया है जहां करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जो पेशे से बिजली मिस्त्री था।
मिली जानकारी के अनुसार घटना आज दोपहर 12 बजे की है, जहां मृतक गोपाल यदु अपने साथी सलीम कुमार दरों के साथ गांव के पड़ोसी के खेत में पानी मोटर ठीक करने गया था। इसी दौरान बिजली के खंभे से सर्विस वायर जोड़ते समय गोपाल को तेज करंट लग गया। करंट लगते ही वह जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया।
घटना के तुरंत बाद उसे चारामा के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी।
युवक की असमय मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों और ग्रामीणों में शोक का माहौल है। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव को घरवालों को सौंप दिया।

करंट लगने से युवक की मौत,बिजली मिस्त्री था युवक,गांव में शोक का माहौल,
Was this article helpful?
YesNo