गरियाबंद 17 अगस्त 2025:-:गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर के देवार मोहल्ले में एक को बड़ा हादसा टल गया। नशे की हालत में एक युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
युवक की पहचान संभु देवार के रूप में हुई है। घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तमाशा देखने लगे। करीब डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
लोगों ने बड़ी मशक्कत कर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। गनीमत रही कि उस समय बिजली बंद थी, वरना युवक की जान जा सकती थी। इस घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
Was this article helpful?
YesNo