धमतरी 2 जुलाई 2025। उदंती, सीतानदी टाईगर रिजर्व के बाद अब धमतरी वन मण्डल के जंगलों में बाघ के मौजूदगी के संकेत मिले है,बताया जा रहा है कि टाईगर की आहट को देखते हुए वन विभाग द्वारा आसपास के कई गांवों में मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है,साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से ग्रामीणों को जंगल की तरफ़ ना जाने की वन विभाग द्वारा अपील भी वन अमले द्वारा की गई है।
जानकारी के मुताबिक जिले उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में बाग के ताजा पग चिन्ह मिले है,जिसके बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है,और लोगों को भी अलर्ट कर रही है, गौरतलब है कि इससे पूर्व उदंती, सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र के जंगलों में टाईगर के पग मार्क मिले थे वहीं वहां लगे ट्रैप कैमरा में बाघ की तस्वीरे भी सामने आईं थी,वहीं अब बाघ के ताजा पग चिन्ह उत्तर सिंगपुर रेंज के जंगलों में मिला है जिससे लेकर वन विभाग के अफसर सहित टीम अलर्ट हो गई है।

CG – ब्रेकिंग : धमतरी के जंगलों में बाघ की आहट,इस वनपरिक्षेत्र में मिला पग चिन्ह, वनविभाग की टीम अलर्ट,लोगों से की जा रही ये अपील…
Was this article helpful?
YesNo