कांकेर/चारामा:- ग्राम आंवरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय रानी माँ युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के विशेष सहयोग से त्रि-दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भव्य संगीतमय मानसगान महोत्सव का आयोजन 24 से 26 दिसंबर तक किया जाएगा।
23 दिसंबर को होगा हरि कीर्तन का विशेष आयोजन
महोत्सव की पूर्व संध्या पर 23 दिसंबर को रात 8 बजे से “जय गुरुदेव हरि कीर्तन” का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका संचालन श संतराम शरण महाराज करेंगे।
महोत्सव में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए ख्यातिप्राप्त 15 मानस परिवार अपनी प्रस्तुति देंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरमार रहेगी।
महोत्सव की सफलता को लेकर जय रानी माँ युवा समिति और ग्रामवासी तैयारियों में जुटे हुए हैं। समिति के संरक्षक डोमार साहू ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना है।
समिति के पदाधिकारी संरक्षक: डोमार साहू,अध्यक्ष: भूषण सिन्हा,उपाध्यक्ष राकेश जोशी,कोषाध्यक्ष: राजेश जैन,सचिव योगेश साहू,सह सचिव मुकुंद यादव,सलाहकार लक्ष्मण विश्वकर्मा,तिलेश्वर साहू,पवन यादव, नरेंद्र यादव, पिताम्बर साहू, घनश्याम साहू, मनोज सेन, कोमल जोशी, यशवंत सिन्हा, सोहन सोनवानी।
समिति ने श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों से अपील की है कि वे इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे सफल बनाएं।