बलरामपुर 21 मई 2025। बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन लोगों सहित चार मवेशियों की मौत हो गई,जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया जिसे उपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया है,बताया जा रहा है कि यहां मौसम का मिजाज अचानक बदला फिर गरज, चमक और अंधड़ के साथ तेज बारिश भी हुई इस दौरान आसमान से आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में पिता, पुत्र सहित तीन ग्रामीण और चार मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के वाड्रफनगर इलाके के मझौली, जोगियानी और सुलसूली गांव की है,जहां गरज,चमक और आंधीतूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसके चपेट में आकर पिता, पुत्र सहित एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक फेरी वाला भी आसमानी बिजली के चपेट में आने से झुलस गया जिसे वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका ईलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक इंसानों के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार मवेशियों की भी मौत हो गई, इस पूरे घटना के बाद तीन लोगों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है,इधर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है,गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में अंधड़, तेज आंधी और गरज चमक के साथ रुक,रूक कर बारिश हो रही है।

CG – आकाशीय बिजली की कहर : पिता,पुत्र सहित तीन लोगों की गई जान,चार मवेशियों की भी मौत… एक ग्रामीण बुरी तरह झुलसे,अस्पताल में कराया गया भर्ती…
Was this article helpful?
YesNo