विजय साह, फरसगांव। फरसगांव थाना क्षेत्र के मसुकोकोड गांव के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक का पैर कटकर अलग हो गया, जबकि दो अन्य युवकों को भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
राहगीरों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को फरसगांव अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है, हालांकि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है।
Live Cricket Info