कांकेर। जिला क्रिकेट संघ कांकेर द्वारा सत्र 2025-26 के लिए खिलाड़ियों के चयन ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। अंडर-14 और अंडर-16 टीम के लिए ट्रायल 16 अक्टूबर (गुरुवार) को भावगीर नवागांव स्थित NCG क्रिकेट ग्राउंड, कांकेर में सुबह 8 बजे से शुरू होंगे।
संघ ने बताया कि अंडर-14 वर्ग के लिए वे खिलाड़ी पात्र होंगे जिनका जन्म 1 सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2013 के बीच हुआ है, जबकि अंडर-16 वर्ग के लिए 1 सितंबर 2010 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
जिन खिलाड़ियों का अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए 6वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र (डिजिटल या मैनुअल), आधार कार्ड (PVC) और दो पासपोर्ट साइज फोटो की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा।अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी सिद्धार्थ श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिन्हा या शशांक नेताम से संपर्क कर सकते हैं।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
