फरसगांव:~ नगर पंचायत फरसगांव में विभिन्न सामाजिक संगठनों व धर्मों के लोगों द्वारा पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को स्थानीय अस्पताल चौक पर एक भावुक कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान मारे गए सभी लोगों को पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। पूरा वातावरण देशभक्ति और आक्रोश से गूंज उठा। लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के विरुद्ध जोरदार नारे लगाए। पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एक स्वर में भारत सरकार से हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने एक स्वर में भारत सरकार से मांग की कि निर्दोष लोगों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए और ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए। इस अवसर पर फरसगांव के जनप्रतिनिधि और व्यपारी एवं गड़ मान्य नागरिक पुलिस मौजूद रहे

फरसगांव में श्रद्धांजलि सभा: पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Was this article helpful?
YesNo