
रायपुर। 23 सितम्बर 2025…
बस्तर की मिट्टी से निकली त्रिमूर्ति जोड़ी — कुमार, लाकेश और इक्कू (सीजी मास्टर ग्रुप) ने सोशल मीडिया पर अपनी मस्तीभरी अदाओं और अनोखे अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब यही जोड़ी लेकर आ रही है अपना पहला धमाकेदार एल्बम सॉंग, जिसका नाम है “टीक टीक”।
इस एल्बम का रिलीज़ 5 अक्टूबर की सुबह 7 बजे आपके पसंदीदा चैनल एमएस म्यूजिक पर होगा। गाने को अपनी सुरीली आवाज़ से सजाया है प्रदेश के लोकप्रिय गायक-गायिका पंडित विवेक शर्मा और मोनिका वर्मा ने।
गीत के बोल लिखे हैं दिलीप पटेल ने और निर्देशन की बागडोर संभाली है राजा सिन्द्र ने। वहीं, गाने में खास आकर्षण होंगी हीरोइन रूपा चौधरी, जिनका मनमोहक और चुलबुला अंदाज़ दर्शकों को बांधकर रखेगा।
छत्तीसगढ़ के लोग जिन कलाकारों को अब तक सिर्फ रील्स में देख मुस्कुराते रहे, अब उन्हें एक एल्बम सॉन्ग पर देखने का मौका मिलेगा। दर्शकों के बीच पहले से ही इस गाने को लेकर खासा उत्साह है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है।
छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य राज्यों के युवा-युवतियों को उभरने का सुनहरा मौका देने में एमएस म्यूजिक लगातार अहम भूमिका निभा रहा है। यही वजह है कि हर बार इस चैनल के एल्बम में नए-नए चेहरों और ताज़ा किरदारों को देखने को मिलता है, जिनसे दर्शकों के बीच जमकर चर्चा होती है।
इसी कड़ी में इस बार बस्तर की मशहूर त्रिमूर्ति जोड़ी — कुमार, लाकेश और इक्कू (सीजी मास्टर ग्रुप) अपने पहले एल्बम सॉंग “टीक टीक” के साथ दर्शकों के सामने आ रही है।
तो संगवारी हो, तैयार हो जाव — 5 अक्टूबर बिहानिया 7 बजे, “टीक टीक” एल्बम सिर्फ और सिर्फ एमएस म्यूजिक मा!



Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
