चारामा 5 नवंबर 2025 :- नेशनल हाईवे 30 पर पुलिस थाना ओवर ब्रिज के पास दोपहर लगभग 1 बजे एक ट्रक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय बलराम गंधर्व, निवासी ग्राम जेपरा, अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे। तभी कांकेर की ओर से आ रही ट्रक (क्रमांक CG 24 S 5323) ने ओवर ब्रिज के पास उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनके पैर में गंभीर चोट आई है।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। दुर्घटना में स्कूटी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
