कांकेर /चारामा:- ग्राम रतेसरा और कोचवाही में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों पर चाकू से हमला करने और लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाइक पर सवार तीन अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना की जानकारी के अनुसार, योगेश्वर कांगे नामक युवक सुबह की सैर पर निकला था। इस दौरान बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक पहुंचे और पेट्रोल पंप का पता पूछने के बहाने उससे बातचीत की। जब योगेश्वर ने उनका सवाल सुनकर पता बताया, तो उन्होंने अचानक पैसे और मोबाइल देने की मांग की। जब उसने इसका विरोध किया, तो नकाबपोशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
हमलावर यहीं नहीं रुके। आगे बढ़कर उन्होंने कोचवाही के पास एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक को निशाना बनाया। नाबालिग पर भी चाकू से हमला कर उसके पास से दो मोबाइल लूट लिए।
नेशनल हाईवे पर बढ़ी वारदातें, लोग दहशत में:-
नेशनल हाईवे पर इस तरह की घटनाओं ने स्थानीय लोगों में डर और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। आए दिन बढ़ती ऐसी वारदातों से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।