Tuesday, 16 September, 2025
Breaking News

गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों की कार्रवाई से नक्सलियों में दहशत, दो इनामी महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

कांकेर, 9 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सली संगठनों की पकड़ कमजोर पड़ने लगी है। गढ़चिरौली, जो माओवादियों के लिए एक सुरक्षित गढ़ माना जाता था, अब सुरक्षा बलों की प्रभावशाली रणनीति और कार्रवाई के कारण उनके लिए चुनौती बन गया है।

इसी सिलसिले में हाल ही में दो हार्डकोर महिला नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा को त्यागकर आत्मसमर्पण किया है। दोनों महिला नक्सलियों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उनकी आत्मसमर्पण की घटना को सुरक्षा बलों की एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

गढ़चिरौली जिले में हाल के दिनों में सुरक्षा बलों द्वारा की गई एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन से माओवादियों में खौफ का माहौल है। लगातार दबाव और सख्ती के चलते नक्सली संगठन अपनी पकड़ खो रहे हैं।

आत्मसमर्पण के पीछे की वजह

सूत्रों के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाली इन महिला नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों की नीतियों के साथ-साथ राज्य सरकार की पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Surya Nevendra

नमस्कार दोस्तों, मैं सूर्या नेवेंद्र, BastarExpress.Com का मुख्य संपादक हूँ। निष्पक्ष, सत्य और जनहित में समर्पित पत्रकारिता के साथ मैं एक जिम्मेदार और अनुभवी पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

ब्रेकिंग : 4 की मौत : बस और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश तीर्थयात्रा पर गए चार लोगों की गई जान…

Follow Us कांकेर/पखांजूर 15 सितंबर 2025:- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर और बांदे क्षेत्र …