कांकेर, 9 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सली संगठनों की पकड़ कमजोर पड़ने लगी है। गढ़चिरौली, जो माओवादियों के लिए एक सुरक्षित गढ़ माना जाता था, अब सुरक्षा बलों की प्रभावशाली रणनीति और कार्रवाई के कारण उनके लिए चुनौती बन गया है।
इसी सिलसिले में हाल ही में दो हार्डकोर महिला नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा को त्यागकर आत्मसमर्पण किया है। दोनों महिला नक्सलियों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उनकी आत्मसमर्पण की घटना को सुरक्षा बलों की एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
गढ़चिरौली जिले में हाल के दिनों में सुरक्षा बलों द्वारा की गई एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन से माओवादियों में खौफ का माहौल है। लगातार दबाव और सख्ती के चलते नक्सली संगठन अपनी पकड़ खो रहे हैं।
आत्मसमर्पण के पीछे की वजह
सूत्रों के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाली इन महिला नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों की नीतियों के साथ-साथ राज्य सरकार की पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।
Live Cricket Info