धमतरी 26 जून 2025। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को उनके अपने घर का सपना पूरा करने में मदद करना है,इस योजना के तहत, सरकार शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आवास निर्माण और सुधार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिसका लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।
ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र सभी पात्र हितग्राहियों को केंद्र और राज्य के भाजपा सरकार की योजना का लाभ मिल रहा है,लिहाजा लोगों के घर बनाने के सपने साकार हो रहे है,वहीं धमतरी जिले की बात करे तो पीएम आवास योजना में जारी ताजा आंकड़े के अनुसार पूरे प्रदेश में तीसरा रैंक मिला जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है,ये आंकड़े बताते है कि जिले में सभी पात्र हितग्राही इस योजना का भरपूर लाभ ले रहे है।
बताया जा रहा है कि जिले में पीएम आवास योजना कार्य में तेजी लाने कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में और उनके अथक प्रयास से जिले के चारों जनपद पंचायत कुरूद,नगरी, मगरलोड और धमतरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और विभाग के कर्मचारियों ने पीएम आवास कार्य में तेजी लाया और बेहतर कार्य किए लिहाजा यही कारण है कि आवास योजना में धमतरी जिले के रैंकिंग में सुधार हुआ,जारी आंकड़े के मुताबिक पिछ्ले सप्ताह धमतरी 17 वें पायदान पर था जिस इस सप्ताह जारी आंकड़े के अनुसार पूरे प्रदेश में तीसरा रैंक मिला है,धमतरी जिला ने कई जिलों को पछाड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल किया है,जो आवास योजना के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता है,वहीं जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने सभी आवासों को जल्द पूर्ण करने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किए हैं।
Live Cricket Info