कांकेर – ग्राम दमकसा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां नेगी बाबा मंदिर के पास एक अज्ञात शिशु मिला। ग्रामीणों ने मंदिर के पास एक शिशु के रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद वे वहां पहुंचे और देखा कि लगभग एक से दो महीने का दूधमुंहा बच्चा कपड़ों के साथ वहां पड़ा था।
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने संरक्षण में लिया। पुलिस ने बच्चे को चारामा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को सुरक्षित बताया।
अब तक बच्चे के माता-पिता की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही बच्चे को वहां छोड़ने वाले व्यक्ति का पता चल सका है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्चे के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।
इस घटना ने गांववासियों के बीच चिंता और चर्चा का विषय बना दिया है कि आखिर इस मासूम को मंदिर के पास किसने और क्यों छोड़ा।