दुर्गूकोंदल 23 जुलाई 2025:- दुर्गूकोंदल ब्लाक के कोदापाखा ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला,जहां ग्राम से नेशनल हाइवे को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पर जगह जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं, मरम्मत की मांग के बाद छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन ने मरम्मत नहीं कराई, जिससे आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने सड़क के गड्ढों जमा पानी और दल दल में धान थरहा रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीण युवक दीपक कल्लो ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से दुर्गूकोंदल से कोदापाखा मार्ग पर सड़क बनी है। पहले यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क थी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से डामरीकरण घटिया स्तर की हुई। सड़क बनने के बाद से सड़क उखड़ गई और हम सभी क्षेत्रवासी मरम्मत की मांग कर रहे हैं।
विधायक सासंद नही दे रहे ध्यान
रूपेश जैन ने बताया कि विधायक, सांसद, कलेक्टर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर कोदापाखा में मंच कलेक्टर ने जल्द सड़क मरम्मत कराने की आश्वासन दिये थे, लेकिन कलेक्टर के आश्वासन के बाद भी मरम्मत नहीं हो पाई है। इसके बाद लगातार ज्ञापन के माध्यम से मरम्मत की आवाज उठाते रहे बावजूद कोई असर नही हुआ।
सुस्त रवैये से आक्रोशित है ग्रामीण
नवीन दुग्गा ने बताया कि शासन प्रशासन हमारी मांगो कि ध्यान नहीं दिए, इसलिए जगह-जगह सड़क में मौजूद गड्ढों से आवागमन में हो रही परेशानियों से त्रस्त होकर गड्ढों धान के थरहा रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किये। इन्होंने बताया कि सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन करने परेशान हैं। क्षेत्रवासी शासन प्रशासन की सुस्त रवैये से आक्रोशित हैं।
इस दौरान सुभाष दुग्गा, क्रष्णा कल्लो, सवित कल्लो, लव नेताम, अभिषेक कोमरा, नरेंद्र कोमरा, सागर कोमरा, दिनेश दुग्गा, अनेक नेताम, संदीप दुग्गा, भारत सलाम सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

CG ग्रामीणों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, दलदल सड़क पर किया धान रोपाई, शासन प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी कर सड़क बनाने की मांग
Was this article helpful?
YesNo