गरियाबंद/धमतरी : 27,अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व की टीम ने सागौन लकड़ी की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है,बताया जा रहा है कि टीम ने छत्तीसगढ़ और ओड़ीसा सीमा पर बने जांच नाका में चेकिंग के दौरान सागौन लकड़ी से लोड पिकअप वाहन जब्त किया है,वहीं मिले सूचना के आधार पर उड़ीसा के सोनपुर गांव में दबिश देकर एक घर से भारी मात्रा में लाखों की सागौन लकड़ी और फर्नीचर को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है,खबरों की माने तो वन विभाग की इस बड़ी एक्शन से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप है,इस कार्रवाई को अब तक हुई सबसे बड़ी कर्रवाई में एक माना जा रहा है,इससे पहले भी ऐसे मामले में वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है,इस पूरे कार्रवाई में उड़ीसा के नबरंगपुर वन विभाग की टीम और वहां के स्थानीय पुलीस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा,गौरतलब है कि उड़ीसा और छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्रों के जंगल में पेड़ों की कटाई की लगातार शिकायत मिल रही थी, वहीं इस पूरे मामले में वन विभाग की टीम ने बड़ी कर्रवाई की है, बताया जा रहा है कि कार्रवाई अभी भी जारी है,जिसमें वन विभाग की टीम आज और बड़ी खुलासा कर सकती है।
*उड़ीसा पहुंची छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम…*
* सागौन लकड़ी से लोड पिकअप ज़ब्त।
* करीब 40 सदस्यीय टीम ने उड़ीसा के सोनपुर गाँव में दी दबिश।
* लाखों रुपये कीमती के सागौन लकड़ी और फ़र्नीचर ज़ब्त।
बताया जा रहा है कि विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप है,जानकारी के मुताबिक उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य के सीमा पर ओड़ीसा के छबचूल नबरंगपुर जिले रायगढ़ ब्लॉक सोनपुर (DNK) वेल्लोर में सोमवार आधी रात को लाखों रुपये मूल्य के लकड़ी के तख्तों और अन्य सामानों से लोड एक पिकअप ज़ब्त किया गया है।
इस पूरे मामले में वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है, इस पूरे कार्रवाई में नबरंगपुर जिला के वन विभाग की टीम और पुलिस उड़ीसा का भी विशेष सहयोग रहा,खबर है कि ओड़ीसा के लकड़ी माफियाओं द्वारा छत्तीसगढ़ और ओड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र जंगलों से साल और सागौन जैसे बेहद कीमती पेड़ों की अवैध कटाई कर लकड़ी की तस्करी की लगातार शिकायत मिल रही थी, वहीं अब सोनपुर (DNK) के सीमावर्ती गाँव और लकड़ी व्यापार केंद्र बाहुबा रायगढ़ में वन विभाग, लाखों रुपये की लकड़ी और लकड़ी के उत्पाद जब्त करने के साथ ही इस आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
हालांकि, बताया जा रहा है कि स्थानीय वन विभाग की उदासीनता के कारण यह कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है,किसी स्रोत से सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद वन विभाग ने कल देर रात सोनपुर गांव में छापेमारी कर सबसे पहले सागौन लकड़ी से लोड पिकअप वाहन को जब्त किए,इसके अलावा,अगले सुबह 40 सदस्यीय टीम ने गांव में दबिश देकर सागौन लकड़ी और फर्नीचर को जब्त किया, बताया जा रहा है कि कार्रवाई अभी भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक अब तक करीब दो ट्रक लकड़ी के तख्ते और लकड़ी के उत्पाद जब्त कर छत्तीसगढ़ लाए गए है,घटना की जानकारी मिलने के बाद नबरंगपुर जिला वन विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस ने जांच में सहयोग किया, ख़बर है कि माफिया जंगल से पेड़ों की कटाई कर लकड़ी की तस्करी करते हैं, जिससे जंगल नष्ट हो रहा है, लकड़ी चोरों पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग नियमित छापेमारी कर रहा है,गरियाबंद वन विभाग ने सीधे कोरपुट संरक्षण अधिकारी से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी।

VIDEO…बिग न्यूज : ” पुष्पा ” स्टाइल में लकड़ी की तस्करी,छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम ने उड़ीसा में दी दबिश,सागौन से लोड पिकअप और लाखों के फर्नीचर जब्त..
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।