धमतरी 27 अप्रैल 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 121वें प्रसारण का श्रवण आज धमतरी जिले के अति पिछड़ी जनजाति (PVTG) बहुल ग्राम फुठहामुड़ा (ग्राम पंचायत माकरदोना) में किया गया। इस विशेष आयोजन में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरांत विकास मरकाम ने कमार जनजाति के ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर विकास मरकाम ने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर की विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं। हमारी सरकार आपकी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवास और सामाजिक सुरक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है। आपके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलें और हर घर तक विकास पहुँचे, यही हमारा संकल्प है। आपकी हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है। आप सब निर्भीक होकर अपनी बात रखें, भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आपके साथ खड़ा है।”
श्री मरकाम ने ग्रामीणों को यह भी भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को संबंधित विभागों और अधिकारियों तक पहुँचाकर शीघ्र निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने और जागरूकता के माध्यम से अपने अधिकारों की रक्षा करने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी आशु पड़ोटी, जिला पंचायत धमतरी की वन स्थायी समिति के सभापति अजय ध्रुव, जनपद सदस्य चंद्रकला साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष टेलेश्वर ठाकुर, ग्राम पंचायत माकरदोना के सरपंच सहदेव मरकाम, पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष घनश्याम साहू, मोहन मानिकपुरी सहित समाज के प्रमुख ग्रामीणजन भी गरिमामय उपस्थिति में शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के संदेश को आत्मसात करते हुए विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का संकल्प लिया और भाजपा नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

CG… कमार जनजाति के लोगों के बीच पहुंचे विकास मरकाम, कहा – सरकार आपके विकास और अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है…
Was this article helpful?
YesNo