चारामा – महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर चारामा में भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। श्रद्धालुओं की सेवा भावना को प्राथमिकता देते हुए कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ ठंडाई वितरण किया।
नगर के प्रमुख मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां शिवभक्तों ने जलाभिषेक और पूजन कर भगवान भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्यों ने शिवभक्तों को ठंडाई का प्रसाद वितरित कर महाशिवरात्रि महोत्सव को और भी आनंदमय बना दिया।
कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सेवा कार्य को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि भगवान शिव की भक्ति और सेवा का प्रतीक है, और इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारा सौभाग्य है।
इस पावन मौके पर नगरवासियों ने भी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के इस पहल की सराहना किया।
Live Cricket Info