रायगढ़ : 11,अगस्त 2025।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बेहद सनसनी खेज मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि यहां लापता चार लोगों की शव गोबर के ढेर के नीचे दफन मिला है,खबरों की माने तो यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर,शव को छिपाने के लिए घर के पीछे बाड़ी जमीन के नीचे दफन कर दिया गया,मृतकों में पति-पत्नी सहित 2 बच्चें शामिल है, जानकारी के मुताबिक बंद मकान से बदबू आने के पूरे मामले की जानकारी हुई,इस घटना के गांव सहित पूरे इलाके में सनसनी है।
जानकारी के मुताबिक दिल को दहला देने वाली यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है,जहां ठुसेकेला गांव में एक परिवार के चार लोगों की शव बरामद की गई है, जिसकी पहचान बुधराम उरांव उम्र 45 वर्ष,पत्नी सोहद्रा उम्र 40 वर्ष और बेटा अरविंद 10 वर्ष और बेटी शिवांगी 5 वर्ष के रूप में हुई है,मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सहित डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक की टीम पहुंची मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि ठुसेकेला गांव के रहने वाले बुधराम उरांव बीते दो, तीन दिनों से बंद पड़ा था,वहीं ग्रामीण जब वहां से होकर गुजरते थे तो उन्हें बंद पड़े घर से तेज बदबू आने लगती थी, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.. वहीं मामले की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और और बंद पड़े घर को दरवाजा खुलवाया तो अन्दर का नजारा देख लोग हैरत में पड़ गए,बताया जा रहा है कि अंदर अन्दर जगह खून की छींटे मिले बाड़ी में जमीन के अंदर दफन चार लाशें देख लोगों की रूह कांप गई, इस दौरान फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर मौजूद है।
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने सभी एंगल से जांच कर रही है,हत्या किसने और क्यों की? इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इस खौफनाक वारदात से हर कोई सकते में है,पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शूरू कर दी है, और जल ही मामले की खुलासा कर सकती है।

CG – पति,पत्नि और दो बच्चों की हत्या कर शव को दफनाया,बदबू आने पर घर का दरवाजा खुलवाया तो मंजर देख हर कोई रह गए हैरान, पुलिस.. फॉरेंसिक और डाग स्क्वाड की टीम मौके पर…
Was this article helpful?
YesNo