धमतरी : 9, सितंबर 2025। बारिश का दौर था,ग्रामीण रोज की तरह अपने सामान्य दिनचर्या में थे… लेकिन इसी बीच गांव में देर शाम को यूं दिखे आठ फीट अजगर ने मानों जैसे गांव अफरा, तफरी का माहौल बना दिया, इतने विशाल सर्व को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई, कोई डर रहा था तो कोई अजगर को कैमरे में कैद कर रहा था,जिसका वीडियो भी सामने आया है,जो अब सोशल मीडिया में तेजी से तैर रहा है।
पूरा वाकया बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के देऊरपारा गांव की बताई जा रही है, जहां बीते कल यानी सोमवार की देर शाम एक ग्रामीण के पास 8 फीट का बड़ा सा अजगर दिखाई दिया, जिसके बाद से हड़कंप मच गया,बताया जा रहा है कि अजगर ग्रामीण के घर का दहलीज पार करता उससे पहले लोगों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह उसका रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिए।
बता दें कि देऊर गांव ठीक पहाड़ी के नीचे बसा हुआ हुआ है,लिहाजा बरसात के मौसम में जब बारिश होती है तो,पहाड़ी के एक हिस्से का पानी बहते हुए नाली के सहारे गांव की गलियों से बीचों बीच होकर बहती है, ग्रामीण की माने तो अजगर पहाड़ी से उसी नाली के सहारे बस्ती में ग्रामीण के घर पास पहुंचा होगा, इस दौरान वह ग्रामीण के घर घुस पाता उससे पहले ही ग्रामीणों की नज़र अजगर पर पड़ी और घर में प्रवेश करने से पहले ही लोगों ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया।

CG :… जब गांव में दिखा 8 फीट अजगर, मचा अफरा – तफरी, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर,VIDEO आया सामने, देखें..
Was this article helpful?
YesNo