बलरामपुर, 24 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब मंत्री कुसमी में एक फुटबॉल समापन के दौरे पर जा रही थीं। राहत की बात यह है कि हादसे में मंत्री समेत सभी लोग सुरक्षित हैं।
ट्रक चालक की लापरवाही बनी हादसे की वजह
घटना राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ। मंत्री के काफिले में शामिल चार गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। हालांकि, किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।