अंबिकापुर 16 नवंबर। लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में एक हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना ग्राम गेरसा की बताई जा रही है, जहां रघुवीर खलखो नामक युवक, जिसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया।
घटना के दौरान युवक को करंट लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। झुलसे युवक को तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना के वक्त वहां मौजूद लोग युवक को नीचे उतरने के लिए समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उसने उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए ट्रांसफार्मर पर चढ़ना जारी रखा।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र के निवासियों से आग्रह किया है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।