कांकेर /चारामा में- युवा कांग्रेस के द्वारा भाजपा की किसान विरोधी नीतियों, वादा खिलाफी व धान खरीदी में किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस ने चारामा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से समस्या को जाना
चारामा नगर पंचायत के पार्षद सुभाष सोनकर के उपस्थिति में युवा कांग्रेस के द्वारा एनएसयूआई पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चमन साहू व युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव अर्जुन देवांगन के नेतृव में धान बेचने किसानों को हो रही समस्याएं को जाने चारामा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया युवा पार्षद सुभाष सोनकर ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से किसानो को लगातार परेशानियों का सामना करना पड रहा है एनएसयूआई पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चमन साहू व विधान सभा युवा कांग्रेस महासचिव अर्जुन देवांगन ने कहा कि धानखरीदी केंद्रों में किसानों को बारदाने की कमी के कारण धान बेचने में बाधा आ रही है। टोकन प्रणाली अव्यवहारिक है, जिससे कई किसानों की बारी नहीं आ रही। किसानों को कम दर (2300 रुपये/क्विंटल) पर भुगतान किया जा रहा है। तौल में गड़बड़ी के कारण 1.5-2.5 किलोग्राम अधिक तौला जा रहा है। किसानों का पूरा धान भी नहीं खरीदा जा रहा है ऐसे मुद्दों को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस आकाश शर्मा के निदेशक अनुसार हम किसानों के सम्मान में सड़क की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं बहुत सारे किसान अपनी धान को सुरक्षित करने के लिए रातभर जाग रहे है
3100 रुपए प्रति कुंटल धान खरीदी करने का वादा किसानों से किया था उसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर नगद राशि देने की बात भी कही गई थी प्रति एकड़ 21 कुंटल धान खरीदने का मोदी की गारंटी पत्र जारी किया गया था आज डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद अपने ही वादों से दूर भाग रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार भाजपा का चाल चरित्र चेहरा हमेशा किसानों के खिलाफ रहा है लोग अपनी धान को सड़को में सुखा रहे है धान का उठाव न होने की वजह से खरीदी केंद्र में जगह की कमी हो गईं है जिससे किसानों का धान नहीं लिया जा रहा है बहुत सारे केंद्र में मौसम खराब होने की स्थिति में धान को सुरक्षित करने के लिए कुछ केंद्रों को छोड़कर पूरे केंद्रों में कोई भी सुरक्षित व्यवस्था सरकार के द्वारा नहीं किया गया है आने वाले में अगर समस्या का समाधान सरकार नहीं करती तो पूरे जिले भर में तहसील का घेराव किया जाएगा इस दौरान पार्षद सुभाष सोनकर ,एनएसयूआई पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चमन साहू विधानसभा महासचिव अर्जुन देवांगन ,अनुराग सोनवानी , पार्षद शिव सोनकर ,मनीष सोनकर , नोमेष विश्वकर्मा चंदा रजक , शंभू सोनकर, तीजू सोनकर, खिलेश देवांगन सुलतान खान, विनोद नायक , थानेश्वर साहू , ओमकार साहू , भूपेंद्रदास मानिकपुरी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
Suggested for you
रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर
कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …
जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास
कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …