Monday, 23 December, 2024

युवा कांग्रेस ने सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापनप्र,देश में बड़ते नशे व महिला संबंधी अपराध पर अंकूश लगाने, धान खरीदी में किसानों को हो – युवा कांग्रेस 

छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए – युवा कांग्रेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 कोंडागांव जिले अंतर्गत फरसगांव ब्लाक युवा कांग्रेस ने ब्लाक अध्यक्ष जयलाल नाग के नेतृत्व में 09 दिसंबर सोमवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम फरसगांव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिल कांत नाग और ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयलाल नाग ने ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है। जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में नशे व महिला संबंधी अपराधों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है, जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है साथ ही धान खरीदी में कोण्डागाँव जिला सहित संपूर्ण प्रदेश में किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन सभी किसानों की समस्याओं से निजात दिलाते हुए चुनावी घोषणा के अनुसार प्रति क्विटल धान का समर्थन मुल्य 3100 रूपए दिया जाए किसानों के रकबा में हुई कटौती को पुनः सुधारा जाएं बारदाना की पूर्ती की जाए, धान का उठाव तत्काल किया जाए। प्रति एकड़ में 21 क्विटल धान की खरीदी किया जाए। 3100 रूपए धान का समर्थन मुल्य एक मुस्त दिया जाए। साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के क्षेत्र में सरकार को भूमिका निष्क्रीय नजर आ रही है। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की ओर ध्यान देवें। सरकार से हमारी निवेदन है कि हमारी मांगो को पूर्ण करें। नही युवा कांग्रेस प्रदर्शन करने बाध्य होगी। इस दौरान कपिलकांत नाग जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, जयलाल नाग ब्लाक कांग्रेस, ललित सलाम जिला सचिव युवा कांग्रेस, मनीष निर्मलकर महासचिव युवा कांग्रेस, प्रताप सिंह मरापी, प्रेमलाल मंडावी, पवन मरकाम, प्रदीप नेताम, सनउ नाग, मंगलू मरापी, सियाराम नेताम, बीरेंद्र मंडावी, मडडाराम मांडवी, बलिराम नैतम सहित युवा कांग्रेस के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

इन्हें भी पढ़े :  ब्रेकिंग न्यूज: तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, एक युवक घायल

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *