बालोद 17 दिसंबर 2024। जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के अवारी नाला में डिप्टी कलेक्टर की कार से बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके, अपने भाई, पिता और मां का इलाज कराकर वापस लौट रहे थे।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया गया है। मृतक अलख राम ग्राम बोगर के रूप में पहचान की हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दिलीप उईके वर्तमान में बीजापुर जिले में पदस्थ हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है।