कांकेर, 17 अगस्त 2025। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मलांजकुड़ुम जलप्रपात में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हो गया। रायपुर से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए 22 वर्षीय गोपाल चंद्राकर की जलप्रपात से गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक शनिवार शाम अपने दोस्तों के साथ जलप्रपात के ऊपरी हिस्से में घूमने गया था, इसी दौरान पैर फिसलने से वह ऊंचाई से नीचे जा गिरा।
रात में रेस्क्यू नहीं हो सका, सुबह मिला शव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका। रविवार सुबह गोताखोरों की मदद से युवक का शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
सुरक्षा इंतजाम पर उठे सवाल
जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर दूर स्थित यह जलप्रपात हर साल हादसों का गवाह बन रहा है। इसके बावजूद पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अब तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा बैरियर होने के बावजूद सख्ती से पालन नहीं कराया जाता, जिसके चलते सैलानी अकसर खतरे के निशान को पार कर जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।
पहले भी हो चुके हैं बड़े हादसे
मलांजकुड़ुम जलप्रपात में हादसों का सिलसिला नया नहीं है। वर्ष 2022 में भी यहां दो युवकों की मौत हुई थी। इसके बाद भी प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
हर साल हो रही मौतों ने पर्यटन स्थलों की बदइंतजामी और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने मांग की है कि यहां सुरक्षा गार्डों की तैनाती, बैरिकेडिंग और सख्त निगरानी की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
Live Cricket Info