बस्तर 14 जुलाई 2025। रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही मनीष ट्रैवल्स की यात्री बस सोमवार तड़के सुबह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा बस्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत माजीसा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें बस चालक और हैल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में करीब 10 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी और संभवतः ड्राइवर को ट्रक दिख नहीं पाया।
स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों के परिजनों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
बस्तर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रक चालक की तलाश भी शुरू कर दी है, जो घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है।
Live Cricket Info