बीजापुर में नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला जारी है। शासन की आत्मसमर्पण नीति और सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के चलते आज 22 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
इन नक्सलियों में छह पर कुल 11 लाख रुपये का इनाम था, जबकि पांच पर दो-दो लाख रुपये और एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा, तीन नक्सलियों पर अलग-अलग स्थायी वारंट लंबित थे और उन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी था।
अब तक बीजापुर में 107 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, 143 गिरफ्तार किए गए हैं और मुठभेड़ में 82 नक्सली मारे जा चुके हैं।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में तेलंगाना स्टेट कमिटी, प्लाटून नंबर 09 और 10, गंगालूर एरिया कमेटी और पामेड़ एरिया कमेटी के सदस्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि AOB इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा स्थापित कैंपों के बढ़ते दबाव के चलते नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
सरकार की नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है।
Live Cricket Info