बलौदाबाजार 17 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, बताया जा रहा है घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां लटुवा ढाबाडीह के पास दो बाइक के बीच आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई,इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया है।
इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शुरू कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, वहीं तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है,बताया जा रहा है कि दोनों बाईक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी की सामने हिस्से का परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक घटना ग्राम ढाबाडीह सोनबरसा जंगल के पास की है, जहां मोटरसाइकिल के बीच आमने – सामने जोरदार टक्कर हो गई,जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई,मृतकों के नाम …
1. तेजेश्वर प्रसाद नेताम पिता वेद प्रकाश उम्र 23 साल निवासी ग्राम ढाबाडीह लटुवा..
2. राजा ध्रुव पिता विष्णु ध्रुव उम्र 32 साल निवासी ग्राम पारागांव चौकी करहीबाजार..
3. सोनारिन ध्रुव पति स्वर्गीय सोनाई ध्रुव उम्र 70 साल निवासी ग्राम पारागांव चौकी करहीबाजार…
राजा ध्रुव के साथ दो बच्चे थे जो कि घायल अवस्था में है तथा जिन्हें उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया है
घायलों के नाम
1. परसराम ध्रुव पिता रामसिंह ध्रुव उम्र 4 साल
2. मनीषा ध्रुव पिता टॉप लाल ध्रुव उम्र ढाई साल
दोनों मोटरसाइकिल के नंबर
1. राजा ध्रुव जिसमें बैठा था उसे मोटरसाइकिल का नंबर CG 22 U9266
2. दूसरे मोटरसाइकिल का नंबर CG22 AE 0970

CG – महिला सहित 3 की मौत : दो बाईकों में भीषण टक्कर,हादसे में महिला सहित तीन लोगों की गई जान,2 मासूम बच्चे घायल…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।