नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़गांव थाना पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। मण्डागांव के पास बीएसएफ कैंप के सामने एमसीपी (मूवमेंट कंट्रोल पोस्ट) के दौरान तीन नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी मोटरसाइकिल से नक्सलियों के लिए सामान ले जा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, साहित्य और अन्य सामग्रियां बरामद कीं।
बरामद सामाग्रियो का विवरण:-
1मोटर सायकल हीरो एच.एम. डीलक्स -01 नग
2 मोबाईल फोन – 03 नग
3एम.आई पावर बैंक – 01 नग
4 मेमोरी कार्ड चीप – 07 नग
5 वाकीटॉकी – 02 नग
6 स्पीकर छोटा – 01 नग
7 डेटोनेटर – 01 नग
8 नक्सली वर्दी पेंट – 01 नग
9 रायफल तेल – 01 शीशी
10 नक्सल साहित्य एवं अन्य नक्सल सामग्री
गिरफ्तार नक्सल सहयोगी/सप्लायर की जानकारी:-
01 राजेश पोटाई पिता बुधराम पोटाई उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पिपली थाना बड़गांव
02 जगतराम कोवाची पिता सुकालसिंह कोवाची उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पिपली थाना बड़गांव
03 लच्छेनराम पिता परदेशीराम उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पिपली थाना बड़गांव
Check Also
शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म,, पुलिस ने किया आरोपी को किया गिरफ्तार
Follow Us मामला खोड़ेखुर्से थाना क्षेत्र का है । जहां नाबालिक युवती से शादी का …