बालोद 2 फरवरी 2025। बालोद जिले से बड़ी सड़क हादसे की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां गैस सिलेंडर से लोड ट्रक पहले ट्रैक्टर से टकराया फिर अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर बीच रास्ते पलट गई,इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि वहां से गुजर रहे एक राहगीर भी इस हादसे की चपेट आकर घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना बालोद के पुरूर थाना क्षेत्र की है, जहां धमतरी, कांकेर मार्ग में नेशनल हाईवे पर जगतरा गांव के पास सिलेंडर से भरी ट्रक बाइक चालक को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकराया और फिर सड़क पर ही पलट गई, जिससे ट्रक में लोड सिलेंडर टैंक सड़क पर बिखर गया।
इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच में जुट गई है, इस मामले में गुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि ट्रक चारामा के तरफ आ रही थी,जो बाईक गुजर रहे बाईक चालक को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकराई और पलट गई, ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है,एक राहगीर भी घायल हुआ है।
