Plasfy-GraphicsDesigner

CG – न्यूज… नेशनल हाईवे 30 में ट्रैक्टर से टक्कर के बाद सड़क पर पलटी सिलेण्डर से भरी ट्रक, चालक की मौत… एक घायल…

बालोद 2 फरवरी 2025। बालोद जिले से बड़ी सड़क हादसे की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां गैस सिलेंडर से लोड ट्रक पहले ट्रैक्टर से टकराया फिर अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर बीच रास्ते पलट गई,इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि वहां से गुजर रहे एक राहगीर भी इस हादसे की चपेट आकर घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना बालोद के पुरूर थाना क्षेत्र की है, जहां धमतरी, कांकेर मार्ग में नेशनल हाईवे पर जगतरा गांव के पास सिलेंडर से भरी ट्रक बाइक चालक को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकराया और फिर सड़क पर ही पलट गई, जिससे ट्रक में लोड सिलेंडर टैंक सड़क पर बिखर गया।

इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच में जुट गई है, इस मामले में गुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि ट्रक चारामा के तरफ आ रही थी,जो बाईक गुजर रहे बाईक चालक को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकराई और पलट गई, ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है,एक राहगीर भी घायल हुआ है।

mahajan printers

About Pankaj Yadu

Check Also

निर्वाचन शाखा के स्ट्रांग रूम तैनात कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, हुई मौत…

Follow Us धमतरी निर्वाचन कार्य में तैनात आरक्षक ने अपने सर्विस राइफल से खुद को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *